उपश्रेणियाँ

हदीस सूची

क्या मैं तुम्हें सबसे बड़े गुनाहों के बारे में न बताऊँ?
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
तुम लोग सात विनाशकारी वस्तुओं से बचो। लोगों ने कहा : ऐ अल्लाह के रसूल! वह क्या-क्या हैं? आपने फरमाया : अल्लाह का साझी बनाना, जादू, अल्लाह के हराम किए हुए प्राणी को औचित्य ना होने के बावजूद क़त्ल करना, ब्याज खाना, यतीम का माल खाना, युद्ध के मैदान से पीठ दिखाकर भागना और निर्दोष भोली-भाली मोमिन स्त्रियों पर व्यभिचार का आरोप लगाना।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
बुरे गुमान से बचो, क्योंकि बुरा गुमान सबसे झूठी बात है।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
जन्नत में वह व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा, जो लगाई-बुझाई करता हो।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
अल्लाह के पास सबसे घृणित व्यक्ति वह है, जो अत्यधिक झगड़ालू तथा हमेशा विवाद में रहने वाला हो।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
निश्चय ही अल्लाह अत्याचारी को छूट देता रहता है और जब पकड़ता है, तो छोड़ता नहीं है।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने क़ज़अ (आधे सिर के बाल मूँडने और आधे को छोड़ने) से मना फ़रमाया है
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
हमें स्वांग भरने से मना किया गया है
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
अल्लाह के नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) दो क़ब्रों के पास से गुज़रे, तो फ़रमायाः इन दोनों को यातना दी जा रही है और वह भी यातना किसी बड़े कठिन कार्य के कारण नहीं दी जा रही है। दोनों में से एक पेशाब से नहीं बचता था और दूसरा लगाई- बुझाई करता फिरता था
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
मैं एक शब्द जानता हूँ, यदि इसने उसका उच्चारण किया, तो इसका सारा क्रोध ख़त्म हो जाएगा। अगर इसने 'أعُوذ بالله من الشَّيطان الرجيم' (अर्थात, मैं धिक्कारे हुए शैतान से अल्लाह की शरण माँगता हूँ) कहा, तो इसका सारा गुस्सा दूर हो जाएगा।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
अत्याचार क़यामत के दिन अंधेरा ही अंधेरा होगा।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
मुसलमान को गाली देना पाप है और उससे लड़ाई करना कुफ़्र है।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
"बड़े पापों में से एक यह है कि आदमी अपने माता-पिता को गाली दे।" कहा गया कि क्या आदमी अपने माता-पिता को गाली दे सकता है? तो फ़रमायाः "हाँ, आदमी किसी के बाप को गाली दे, तो वह उसके बाप को गाली दे और आदमी किसी की माँ को गाली दे, तो वह उसकी माँ को गाली दे।"
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
जो लोगों की बात कान लगाकर सुने, जबकि उन्हें यह पसंद न हो, तो क़यामत के दिन उसके कानों में सीसा पिघलाकर डाला जाएगा।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
लानत करने वाले क़यामत के दिन न तो सिफारिश करने वाले होंगे न ही गवाही देने वाले।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
बरबादी है उस व्यक्ति के लिए, जो लोगों से बात करता है और उन्हें हँसाने के लिए झूठ बोलता है। बरबादी है उसके लिए। फिर बरबादी है उसके लिए।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
अत्याचार से बचो, क्योंकि अत्याचार क़यामत के दिन के अंधेरों में से है। कंजूसी से बचो, क्योंकि कंजूसी ने तुमसे पूर्व के लोगों का विनाश किया है। इसी ने उन्हें रक्त बहाने तथा अल्लाह की हराम की हुई चीज़ों को हलाल करने पर उभारा।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
तीन प्रकार के लोगों से अल्लाह क़यामत के दिन न बात करेगा, न उन्हें पवित्र करेगा और न उनकी ओर देखेगा।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
वह व्यक्ति जन्नत में प्रवेश नहीं करेगा, जिस के दिल में रत्ती बराबर भी अहंकार होगा
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
क्या तुम जानते हो कि निर्धन कौन है?
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
जो व्यक्ति मेरे हवाले से कोई बात बताए और उसे लगता हो कि वह झूठ है, तो वह दो झूठों में से एक है।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
यदि तुम मुसलमानों की छुपी हुई कमियों की जासूसी करते रहोगे तो उन्हें और अधिक बिगाड़ दोगे या बिगड़ने की कगार पर ले आओगे
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
जो किसी दूसरे की पत्नी अथवा दासी को धोका दे अथवा बिगाड़े, वह हममें से नहीं है
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
जिसने अपने भाई को एक साल तक छोड़े रखा, मानो उसने उसका ख़ून बहाया
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
बेशक शैतान इस बात से निराश हो गया है कि नमाज़ी उसकी अरब उपमहाद्वीप में पूजा करेंगे, लेकिन उनके बीच झगड़ा फ़ैलाने से निराश नहीं हुआ है
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
एक मर्द दूसरे मर्द के गुप्तांग और एक महिला दूसरी महिला के गुप्तांग को न देखे और न ही दो मर्द एक ही कपड़े में रहें और न दो महिलाएं एक कपड़े में लेटें
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
जिसने जान-बूझकर मुझपर झूठ बोला, वह अपना ठिकाना जहन्नम बना ले।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
जब अल्लाह तआला पहले एवं बाद के लोगों को एकत्र करेगा, तो प्रत्येक गद्दार का एक झंडा होगा और कहा जाएगा कि यह अमुक के बेटे अमुक की ग़द्दारी है।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
मेरी उम्मत का निर्धन वह व्यक्ति है, जो क़यामत के दिन नमाज़, रोज़ा और ज़कात के साथ आए, लेकिन इस अवस्था में उपस्थित हो कि किसी को गाली दे रखी हो, किसी पर दुष्कर्म का आरोप लगा रखा हो, किसी का रक्त बहा रखा हो और किसी को मार रखा हो, अतः इसे उसकी कुछ नेकियाँ दे दी जाएंगी और इसे कुछ नेकियाँ दे दी जाएंगी।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
सबसे बड़ी झूठी बातों में से यह है कि आदमी अपने पिता के अलावा किसी और से संबंध जोड़े या अपनी आँख को वह दिखाए जो उसने देखा न हो या अल्लाह के रसूल- सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- से संबद्ध वह बात कहे, जो आपने न कही हो
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
तुमने ऐसी बात कह दी है कि यदि उसे समुद्र के जल से मिला दिया जाए तो उसे प्रदूषित कर दे
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
यदि आदम की संतान को सोने की एक घाटी मिल जाए, तो वह चाहेगा कि उसे दो घाटियाँ मिल जाएँ। केवल मिट्टी ही उसके मुँह को भर सकती है तथा जो तौबा करेगा, अल्लाह उसकी तौबा क़बूल करेगा।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
जो व्यक्ति अपने आपको बड़ा समझे और अकड़कर चले, वह क़यामत के दिन अल्लाह से इस अवस्था में मिलेगा कि अल्लाह उससे क्रोधित होगा।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
अभिमान तथा अहंकार का हराम होना और इसका बुरा अंत
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
जिसने ऐसा ज्ञान प्राप्त किया, जिससे अल्लाह की खुशी प्राप्त की जाती है
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
न दी हुई चीज़ को ज़ाहिर करने वाला ऐसा है, जैसे किसी ने झूठ का जोड़ा पहन रखा हो।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
दो गाली देने वालों की गाली की लानत, आरंभ करने वाले पर होगी, जब तक कि पीड़ित आत्याचार न करे
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
एक व्यक्ति को उनके पास लाया गया और उन से कहा गया: यह अमुक आदमी है, इसकी दाढ़ी से शराब टपक रही है। यह सुन कर आपने फ़रमाया: हमें जासूसी करने से मना किया गया है, लेकिन यदि कोई चीज़ ज़ाहिर हो तो हम उसकी उसके कारण पकड़ करेंगे
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
किसी मुस्लिम के लिए जायज़ नहीं है कि अपने भाई को तीन दिन से अधिक छोड़े रखे, जिसने तीन दिन से अधिक छोड़े रखा और इसी दशा में मर गया तो वह जहन्नम में दाख़िल होगा
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
बेशक अल्लाह तआला उन लोगों को -क़यामत के दिन- यातना देगा जो दुनिया में लोगों को यातना देते हैं
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
जो अपने दास को बिना किसी कारण के मारता है, उसका प्रायश्चित यह है कि उसे मुक्त कर दे
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
मुजाहेदीन की पत्नियाँ, जिहाद में न जाने वालों के लिए उनकी अपनी माताओं के समान हराम हैं
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
जब तुम (किसी के सामने उसकी) प्रशंसा करने वालों को देखो, तो उनके मुँह पर मिट्टी डाल दो।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
मेरी उम्मत के अधिकतर मुनाफ़िक़ क़ारी (क़ुरआन पढ़ने वाले लोग) होंगे।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच