عن عائشة رضي الله عنها مرفوعاً: «إن المؤمن ليدرك بحسن خلقه درجة الصائم القائم»
[صحيح] - [رواه أبو داود وأحمد]
المزيــد ...

आइशा (रज़ियल्लाहु अन्हा) से वर्णित है कि नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फ़रमाया : "मोमिन अपने अच्छे आचरण के कारण रोज़ेदार और तहज्जुद गुज़ार का दर्जा प्राप्त कर लेता है।"
सह़ीह़ - इसे अबू दाऊद ने रिवायत किया है।

व्याख्या

अच्छे आचरण की फ़ज़ीलत और यह कि अच्छा आचरण इनसान को अल्लाह के निकट तथा जन्नत में हमेशा रोज़ा रखने वाले और तहज्जुद पढ़ने वाले के मर्तबे तक पहुँचा देता है। जबकि हमेशा रोज़ा रखना और तहज्जुद पढ़ना दोनों बहुत बड़े-बड़े काम हैं और उनका करना भी खासा मुश्किल है और अच्छा आचरण एक आसान काम है।

अनुवाद: अंग्रेज़ी फ्रेंच स्पेनिश तुर्की उर्दू इंडोनेशियाई बोस्नियाई रूसी बंगला चीनी फ़ारसी तगालोग वियतनामी सिंहली कुर्दिश होसा पुर्तगाली मलयालम तिलगू सवाहिली तमिल बर्मी थाई जर्मन जापानी पशतो
अनुवादों को प्रदर्शित करें

من فوائد الحديث

  1. अच्छे व्यवहार के कारण इनसान का प्रतिफल कई गुना बढ़ जाता है और वह ऐसे रोज़ेदार का दर्जा प्राप्त कर लेता है जो कभी रोज़ा छोड़ता न हो और ऐसे तहज्जुदगुज़ार का दर्जा प्राप्त कर लेता है, जो कभी थकता न हो।
अधिक