عن عمر بن الخطاب رضي الله عنه «أنَّه جَاء إِلى الحَجَر الأَسوَدِ، فَقَبَّلَه، وقال: إِنِّي لَأَعلَم أَنَّك حَجَرٌ، لا تَضُرُّ ولا تَنفَعُ، ولَولاَ أَنِّي رَأَيتُ النبيَّ -صلَّى الله عليه وسلَّم- يُقَبِّلُك مَا قَبَّلتُك».
[صحيح] - [متفق عليه]
المزيــد ...

उमर बिन ख़त्ताब (रज़ियल्लाहु अंहुमा) से रिवायत है कि वह हजरे असवद के पास आए, उसे चूमा और बोलेः मैं अच्छी तरह जानता हूँ कि तू एक पत्थर है। न हानि पहुँचा सकता है और न लाभ दे सकता है। यदि मैंने नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) को तुझे चूमते न देखा होता, तो मैं तुझे न चूमता।
सह़ीह़ - इसे बुख़ारी एवं मुस्लिम ने रिवायत किया है।

व्याख्या

स्थान और समय इतने पवित्र और महान नहीं होते कि खुद उन्हीं की उपासना की जाए, बल्कि उनका सम्मान शरीयत के दायरे में रहकर किया जाएगा। यही कारण है कि उमर बिन खत्ताब (रज़ियल्लाहु अंहु) हजरे असवद के पास आए और हाजियों के बीच, जिन्हें मूर्ति पूजा छोड़े अभी ज़्यादा दिन नहीं गुज़रे थे, उसे बोसा दिया और यह स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने इस पत्थर को बोसा देने और उसका सम्मान करने का काम अपनी ओर से नहीं किया है, अथवा इसलिए भी नहीं किया है कि उससे कोई लाभ या नुक़सान होने वाला है। बल्कि यह अल्लाह की इबादत का एक तरीका है, जिसे उन्होंने रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) से सीखा है। उन्होंने आपको बोसा देते देखा, इसलिए आपके अनुसरण में बोसा दिया। इसमें न उनकी राय का दखल है, न यह कोई नया अमल है।

अनुवाद: अंग्रेज़ी फ्रेंच स्पेनिश तुर्की उर्दू इंडोनेशियाई बोस्नियाई रूसी बंगला चीनी फ़ारसी तगालोग वियतनामी सिंहली कुर्दिश पुर्तगाली
अनुवादों को प्रदर्शित करें
अधिक