उपश्रेणियाँ

हदीस सूची

अल्लाह के रसूल -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- की हराम की हुई चीज़ भी अल्लाह की हराम की हुई चीज़ की तरह है।
عربي अंग्रेज़ी स्पेनिश
अल्लाह के नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) दो क़ब्रों के पास से गुज़रे, तो फ़रमायाः इन दोनों को यातना दी जा रही है और वह भी यातना किसी बड़े कठिन कार्य के कारण नहीं दी जा रही है। दोनों में से एक पेशाब से नहीं बचता था और दूसरा लगाई- बुझाई करता फिरता था
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
मुसलमान से जब क़ब्र में सवाल होगा तो वह गवाही देगा कि अल्लाह के सिवा कोई सत्य पूज्य नहीं है और मुहम्मद अल्लाह के रसूल हैं। इसी को प्रभुत्वशाली अल्लाह के इस फ़रमान में बताया गया हैः (يُثَبِّتُ اللهُ الذِينَ آمَنُوا بالقَوْلِ الثَّابِتِ في الحَيَاةِ الدُّنْيَا وفي الآخِرَةِ)" अल्लाह ईमान वोलों को इस पक्की बात के साथ स्थिर रखता है सांसारिक जीवन और प्रलोक के जीवन में भी।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
दोनों ने सच कहा है। इन लोगों को ऐसा अज़ाब दिया जाता है कि सारे चौपाए उसे सुनते हैं।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
इस उम्मत को क़ब्रों के अंदर आज़माया जाता है। अगर तुम दफ़न करना छोड़ न दो, तो मैं अल्लाह से दुआ करूँ कि तुम्हें भी क़ब्र की वह यातना सुनाए, जो मैं सुनता हूँ।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
तुम में से कोई जब मर जाता है, तो प्रत्येक सुबह तथा शाम को उसे उसका ठिकाना दिखाया जाता है। अगर वह जन्नती है, तो जन्नत में और अगर जहन्नमी है, तो जहन्नम में।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
यदि जनाज़ा नेक आदमी का होता है तो कहता हैः मुझे जल्दी ले चलो, मुझे जल्दी ले चलो। और अगर बुरे आदमी का होता है तो कहता हैः हाय इसका विनाश, तुम इसे कहाँ ले जा रहे हो?
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
दो फूँक मारने के बीच चालीस का अंतराल होगा। लोगों ने कहाः ऐ अबू हुरैरा! क्या चालीस से तात्पर्य चालीस दिन हैं? उन्होंने कहाः मैं ऐसा नहीं कहता। लोगों ने कहाः चालीस साल मुराद हैं? उन्होंने कहाः मैं ऐसा नहीं कहता। लोगों ने कहाः चालीस महीने मुराद हैं? उन्होंने कहाः मैं ऐसा भी नहीं कहता।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
मेरी ओर वह्य की गई है कि तुम्हें क़ब्रों में कमो-बेश दज्जाल की परीक्षा की भाँति परीक्षा का सामना करना पड़ेगा।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
अल्लाह के रसूल -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- सूरज डूबने के बाद निकले, तो एक आवाज़ सुनी। अतः, आपने फ़रमायाः "यहूदियों को उनकी क़ब्रों में अज़ाब दिया जा रहा है।"
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
क़ब्र की कुछ नेमतों और यातनओं का ज़िक्र
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच