उपश्रेणियाँ

हदीस सूची

निस्संदेह, हलाल स्पष्ट है और हराम भी स्पष्ट है तथा दोनों के बीच कुछ चीज़ें अस्पष्ट हैं, जिन्हें बहुत से लोग नहीं जानते। अतः, जो अस्पष्ट चीज़ों से बचा, उसने अपने धर्म और प्रतिष्ठा की रक्षा कर ली तथा जो अस्पष्ट चीज़ों में पड़ गया, वह हराम में पड़ गया।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
तहारत (पवित्रता) आधा ईमान है।
عربي अंग्रेज़ी स्पेनिश
मोमिन पुरुष एवं मोमिन स्त्री के साथ परीक्षाएँ सदा लगी रहती हैं; उसकी जान, उसकी संतान और उसके माल में। यहाँ तक कि वह अल्लाह से मिले और उसपर कोई गुनाह न हो।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
मोमिन का मामला भी बड़ा अजीब है। उसके हर काम में उसके लिए भलाई है। जबकि यह बात मोमिन के सिवा किसी और के साथ नहीं है। यदि उसे ख़ुशहाली प्राप्त होती है और वह शुक्र करता है, तो यह भी उसके लिए बेहतर है और अगर उसे तकलीफ़ पहुँचती है और सब्र करता है. तो यह भी उसके लिए बेहतर है।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
दुनिया में ऐसे रहो, जैसे एक परदेसी हो अथवा राह चलता मुसाफ़िर हो।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
तुम एक-दूसरे से ईर्ष्या न करो, न क्रय-विक्रय के समय बोली बढ़ाकर एक-दूसरे को धोखा दो, न एक-दूसरे से द्वेष रखो, न एक-दूसरे से पीठ फेरो और न तुममें से कोई किसी के सौदे पर सौदा करे तथा ऐ अल्लाह के बंदो! आपस में भाई-भाई बन जाओ।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
जो डरा, वह रात के प्रथम भाग में चल पड़ा और जो रात के प्रथम भाग में चला, वह मंज़िल तक पहुँच गया। सुन लो, अल्लाह का सामान बड़ा महंगा है। सुन लो, अल्लाह का सामान जन्नत है।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
दो नेमतें ऐसी हैं, जिनमें अधिकतर लोग अपना नुक़सान करते हैंः स्वास्थ्य तथा फुरसत के क्षण।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
अल्लाह की क़सम, यदि तुम्हें उस बात का ज्ञान होता , जिसका मुझे ज्ञान है, तो तुम हँसते कम और रोते ज़्यादा और बिस्तर पर अपनी पत्नियों से सहवास करते समय तुम्हें आनंद की अनुभूति नहीं होती तथा अल्लाह से सहायता माँगते हुए रास्तों की निकल पड़ते।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
तुम लोग कुछ ऐसे कार्य करते हो, जो तुम्हारी नज़र में बाल के बराबर भी महत्व नहीं रखते। जबकि हम उन्हें अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) के ज़माने में विनाशकारी गुनाहों में से समझते थे।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
जब अल्लाह अपने बंदे के साथ भलाई का इरादा करता है, तो उसे दुनिया ही में जल्दी सज़ा दे देता है और जब अपने बंदे के साथ बुराई का इरादा करता है, तो उसके गुनाहों की सज़ा को रोके रखता है, यहाँ तक कि वह क़यामत के दिन अपने सारे गुनाहों के साथ उपस्थित होगा।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
उसे देखो, जो तुमसे नीचे है तथा उसे न देखो, जो तुमसे ऊपर है। क्योंकि इससे इस बात की संभावना अधिक रहती है कि तुम अल्लाह की नेमतों की नाक़दरी न कर बैठो।
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने कुछ रेखाएँ खींचीं और फ़रमाया : "यह इनसान है और यह उसकी मौत है। इनसान इसी अवस्था में रहता है कि निकटमत रेखा पहुँच जाती है।"
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच
मैंने अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) से अचानक पड़ने वाली नज़र के बारे में पूछा तो आपने फ़रमाया: अपनी नज़र तुरंत फेर लो
عربي अंग्रेज़ी फ्रेंच