عَنْ عَمَّارِ بنِ ياسِرٍ رضي الله عنه قال:

بَعَثَنِي رَسُولُ اللهِ صَلَّى اللهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ فِي حَاجَةٍ، فَأَجْنَبْتُ فَلَمْ أَجِدِ الْمَاءَ، فَتَمَرَّغْتُ فِي الصَّعِيدِ كَمَا تَمَرَّغُ الدَّابَّةُ ثُمَّ أَتَيْتُ النَّبِيَّ صَلَّى اللهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ، فَذَكَرْتُ ذَلِكَ لَهُ فَقَالَ: «إِنَّمَا كَانَ يَكْفِيكَ أَنْ تَقُولَ بِيَدَيْكَ هَكَذَا» ثُمَّ ضَرَبَ بِيَدَيْهِ الْأَرْضَ ضَرْبَةً وَاحِدَةً، ثُمَّ مَسَحَ الشِّمَالَ عَلَى الْيَمِينِ، وَظَاهِرَ كَفَّيْهِ وَوَجْهَهُ.
[صحيح] - [متفق عليه]
المزيــد ...

अम्मार बिन यासिर कहते हैं कि नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने मुझे किसी काम से भेजा, तो मैं जुंबी हो गया और पानी न मिल सका, इसलिए मैं ज़मीन पर लोटने लगा, जिस तरह जानवर लोटता है। फिर मैं नबी (ल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) के पास आया और यह कहानी बताई, तो फ़रमायाः "तुम्हारे लिए काफ़ी था कि तुम अपने हाथों से इस तरह कर लेते।" फिर आपने अपने दोनों हाथों को ज़मीन पर एक बार मारा, उसके बाद बाएँ हाथ को दाएँ हाथ पर फेरा तथा दोनों हथेलियों के बाहरी भाग एवं चेहरे का मसह किया।
सह़ीह़ - इसे बुख़ारी एवं मुस्लिम ने रिवायत किया है।

व्याख्या

नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने अम्मार बिन यासिर -रज़ियल्लाहु अनहु- को किसी काम से एक सफ़र में भेजा। यात्रा के दौरान वह जूनबी हो गए और स्नान के लिए पानी न मिल सका। उन्हें जनाबत के लिए तयम्मुम का हुक्म भी मालूम नहीं था। केवल इतना जानते थे कि छोटी नापाकी के लिए तयम्मुम किया जा सकता है। इसलिए उन्होंने इजतिहाद से काम लिया और यह समझा कि जिस तरह छोटी नापाकी के लिए वज़ू के कुछ अंगों का मिट्टी से मसह किया जाता है, उसी तरह जनाबत से तयम्मुम में पानी पर क़यास करते हुए पूरे शरीर पर मिट्टी लगाना होगा। अतः, मिट्टी पर लोट-पोट करके पूरे बदन पर मिट्टी लगा ली और नमाज़ पढ़ ली। लेकिन, चूँकि इजतिहाद से काम लिया था, इसलिए उनके दिल में खटक बाक़ी रह गई। अतः जब नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- के पास आए, तो आपसे इसका ज़िक्र किया, ताकि जान सकें कि वह सही थे या नहीं? ऐसे में नबी -सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम- ने फ़रमाया : तुम्हारे लिए पूरे बदन में मिट्टी लगाने के बजाय यह काफ़ी था कि अपने दोनों हाथों को एक बार धरती पर मारते, फिर अपने बाएँ हाथ को दाएँ हाथ पर और दोनों हाथों के बाहरी भाग तथा चेहरे पर, वज़ू के तयम्मुम की तरह, फेर लेते।

अनुवाद: अंग्रेज़ी फ्रेंच स्पेनिश तुर्की उर्दू इंडोनेशियाई बोस्नियाई रूसी बंगला चीनी फ़ारसी तगालोग वियतनामी सिंहली उइग़ुर कुर्दिश होसा पुर्तगाली मलयालम सवाहिली पशतो असमिया السويدية الأمهرية الهولندية الغوجاراتية الدرية
अनुवादों को प्रदर्शित करें

शब्दार्थ

अधिक